Saturday, September 12, 2009

आज दैनिक जागरण बरेली के पाठक नामा में एक लड्की ने अपने परिवार में अपनी सगी भाभी के जुल्म की दर्द भरी दास्ताँ बयाँ की है। उसने समाज के प्रबुद्ध लोगों से अपनी भाभी के जुल्मों से निजात दिलाने की गुहार लगाई है। अन्यथा उसकी माँ ने सामूहिक आत्महत्या कर लेने का फ़ैसला कर रखा है।
आप उन सभी लोगों से जो कि न्यायिक पेशे से ताल्लुक रखते हैं, अनुरोध है कि इस गंभीर समस्या को स्वतः संज्ञान लेकर कोर्ट में एक याचिका दायर कर एक शरीफ परिवार को बचा लें । अन्थया यह परिवार १५ तारीख को घोषित डैड लाइन पर सामूहिक आत्महत्या कर सकता है।
१२-०९-2009

Wednesday, September 9, 2009

१०-९-२००९ गोला खीरी के पास वसलीपुर में जहरीला बेर का चूरन खाने से ६ बच्चों की दर्दनाक मर्त्यु हो गई। जिन्दगी और मर्त्यु से जूझ रहे चार लोगों को लखनऊ रेफर किया गया है।

Friday, September 4, 2009

५-९-२००९। गोला खीरी में सरस्वती विद्या मन्दिर में दो छात्रों के बीच हुई मारपीट के बाद एक छात्र ने ट्रेन से काटकर आत्महत्या कर ली। ओयल निवासी हरद्वारी लाल का पुत्र प्रवीन कुमार विद्यालय में १०वी का छात्र था। बीते दिनों एक सहपाठी से किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया था । इसी लिए दोनों में मारपीट हुई थी। विद्यालय ने दोनों को निष्काशन की चेतावनी दी थी। प्रवीन कुमार ने कारवाई से घबरा कर ट्रेन से कट कर अपनी जान दे दी । जी आर पी मामले की जाच कर रही है ।

Tuesday, September 1, 2009

२-९-२००९। खीरी जिले के पुलिस स्टेशन जंगबहादुरगंज में शाहजहापुर - सीतापुर रेलवे ट्रेक पर आठ जिन्दा बम बरामद हुए है । ऐसा माना जा रहा है कि ये बम ३० अगस्त ०९ को इसी रेल मार्ग से गुजरी मिलेट्री ट्रेन से गिरे होगें । बताया जाता है कि तीन बम ३०अगस्त को ही बरामद हो गए थे । जंगबहादुरगंज के स्टेशन मास्टर ने इन्हें नहर में फिकवा दिया था। मामले कि जांच मिलेट्री और खीरी पुलिस के अधिकारी कर रहे हैं। गोताखोरों की मदद से नहर में फेकें गए एक बम को गोताखोर की मदद से बरामद कर लिया गया है।

Monday, August 31, 2009

१-९-२००९। खीरी जिले के पुलिस स्टेशन निघासन के गावं झंडिराज में एक दलित की हत्या कर दी गई । दलित बैजनाथ का पालतू सूअर पास के क्ढीले के घर में घुस गया था। क्ढीले ने बैजनाथ से घर को पवित्र करने के लिए १०० रुपए की मांग की थी। पैसे ना देने पर आरोपियों ने उसका एक और सूअर मार डाला था। इसकी शिकायत दलित ग्राम प्रधान से करके वापस आ रहा था। रास्ते में
उसे घेर कर पहले मारा पीटारात में घर में घुस कर पीट-पीट कर हत्या कर डाली।

Sunday, August 30, 2009

३१-८-२००९। नरेगा का सच खीरी जिले में उभर कर सामने आ गया है । पलिया ब्लाक के कई ग्राम पंचायत जाब कार्ड धारको को मानक के अनुरूप काम नही दे पाए है। ग्राम विकास के उप सचिव दिनेश कुमार सिंह ने इस ब्लाक में जाब कार्ड धारकों से मिल कर उनकी शिकायत सुनी। जाब कार्ड धारकों की शिकायत है कि थी ग्राम पंचायत अधिकारी केवल अपने चाहने वालों को ही काम देते हैं। लेकिन जाब कार्ड धारकों को मायूसी ही मिली उप सचिव माँत्र खाना पूर्ति कर वापस चले गए ।